भारत ने ढाका के पास हुए एक नौका हादसे में यात्रियों की मौत को लेकर सोमवार को शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की शीतलाख्या नदी में 50 से अधिक लोगों को लेकर जा रही एक नौका के मालवाहक जहाज से टकरा जाने के कारण कम से कम 26 लोगों की मौत हो गई। घटना रविवार शाम नारायणगंज जिले में हुई जो राजधानी ढाका के निकट है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस घटना में यात्रियों की मौत पर शोक जताया। उन्होंने ट्विटर पर कहा, बांग्लादेश के नारायणगंज जिले में हुए नौका हादसे में यात्रियों की मौत की खबर से हम दुखी हैं। बांग्लादेश की सरकार और शोकाकुल परिजनों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। दुख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थना बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं।
बता दें कि इससे पहले 1 जुलाई 2021 में इस प्रकार का हादसा बांग्लादेश में हुआ था। इस दौरान बूढ़ीगंगा नदी में दो नौकाओं की टक्कर में 32 लोगों की मौत हो गई थी। सुबह के वक्त यह घटना तब घटी जब 100 से ज्यादा यात्रियों से भरी एक छोटी नौका से बड़ी नौका टकरा गई। अधिकारियों का कहना था कि यह घटना नौकाओं के चालक दल की लापरवाही के कारण हुई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal