पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार को कहा कि उनका देश भारत के साथ तनाव को करने में अमेरिकी मध्यस्थता का स्वागत करेगा लेकिन वह युद्धग्रस्त अफगानिस्तान में नई दिल्ली की बड़ी भूमिका देने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रस्ताव का विरोध करता है।
यहां पाकिस्तान-अमेरिका ट्रैक-2 कूटनीतिक वार्ता के चौथे दौर के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए आसिफ ने कहा कि अफगानिस्तान में भारत को ज्यादा तवज्जो देना इस क्षेत्र में तनाव को बढ़ाएगा।
राष्ट्रपति ट्रंप ने नई दक्षिण एशिया नीति के तहत भारत को बड़ी भूमिका बढ़ाने पर जोर दिया है। लेकिन पाकिस्तान ट्रंप के इस फैसले के खिलाफ है। मंत्री ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान को आश्वस्त किया है कि वह अफगानिस्तान में नई दिल्ली की भूमिका को सिर्फ आर्थिक सहयोग तक ही सीमित रखेगा।