पाकिस्तान की मीडिया निगरानी संस्था ने टेलीविजन चैनलों को आज चेतावनी दी कि वे सोशल मीडिया की सूचनाओं के आधार पर फर्जी खबर का प्रसारण नहीं करें. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमरा) ने नोटिस में कहा, “भारत-चीन सीमा पर भारतीय सैनिक की हत्या के संदर्भ में 17 जुलाई, 2017 को फर्जी खबर प्रसारित की गई, जो पेमरा अधिनियम-2002 के कई प्रावधानों का उल्लंघन है”.

पेमरा ने टेलिवजन चैनलों को सलाह दी है कि वे आचार संहिता का पालन करें और सोशल मीडिया के आधार पर फर्जी खबर का प्रसारण नहीं करें. संस्था ने कहा कि आचार संहिता का पालन नहीं करने पर पेमरा के कानूनों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़े: जब CM योगी बोले- मै राजनीति से अपराध को का नामो-निशान मिटा के ही दम लूँगा
बता दें कि पाकिस्तानी चैनलों ने गलत खबर दी थी कि भारत-चीन सीमा पर कम से कम 158 सैनिक मारे गए हैं. कुछ उर्दू अखबारों में भी यह फर्जी प्रकाशित की गई थी. भारतीय विदेश मंत्रालय के तत्कालीन प्रवक्ता गोपाल बागले ने इसे ‘पूरी तरह निराधार, दुर्भावनापूर्ण और शरारती’ करार दिया था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal