भारत में कई ऐसे किले है जिनके रहस्य आज तक उजागर नहीं हो पाए है. वैसे तो भारत में किलों की कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक भव्य और प्राचीन किले मौजूद हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही किले के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे भारत में मौजूद सभी किलो में सबसे पुराना किला भी माना जाता है. इसे कांगड़ा किले के नाम से जाना जाता है, जो हिमाचल प्रदेश में है. 463 एकड़ में फैला यह किला हिमाचल में मौजूद किलो में सबसे विशाल है. यह किला किसी रहस्य से कम नहीं है, क्योंकि यह कब बना है आज तक इस बारें में कोई भी नहीं जान पाया है.
बता दें की इस किले का उल्लेख सिकंदर महान के युद्ध संबंधी रिकार्डों में भी मिलता है, जिससे इसके ईसा पूर्व चौथी शताब्दी में मौजूद होना सिद्ध होता है. ये भी माना जाता है कि इसका निर्माण कांगड़ा राज्य (कटोच वंश) के राजपूत परिवार ने करवाया था, जिन्होंने खुद को प्राचीन त्रिगत साम्राज्य के वंशज होने का प्रमाण दिया था. त्रिगत साम्राज्य का उल्लेख महाभारत में मिलता है. कांगड़ा किले का इतिहास काफी रोचक बताया जाता है. 1615 ईस्वी में मुगल सम्राट अकबर ने इस किले को जीतने के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन वो इसमें असफल रहा था. इसके बाद 1620 ईस्वी में अकबर के बेटे जहांगीर ने चंबा के राजा (जो इस क्षेत्र के सभी राजाओं में सबसे बड़े थे) को मजबूर करके इस किले पर कब्जा कर लिया. मुगल सम्राट जहांगीर ने सूरज मल की सहायता से अपने सैनिकों को इस किले में प्रवेश करवाया था.
हालांकि 1789 ईस्वी में यह किला एक बार फिर कटोच वंश के अधिकार में आ गया. राजा संसार चंद द्वितीय ने इस प्राचीन किले को मुगलों से जीत लिया था. इसके बाद 1828 ईस्वी तक यह किला कटोचो के अधीन में ही रहा, लेकिन राजा संसार चंद द्वितीय की मृत्यु के बाद महाराजा रणजीत सिंह ने इस किले पर कब्जा कर लिया. उसके बाद 1846 तक यह सिखों की देखरेख में रहा और हालांकि बाद में यह अंग्रजों के अधीन हो गया था. फिर चार अप्रैल 1905 को आए एक भीषण भूकंप के बाद अंग्रजों ने इस किले को छोड़ दिया, लेकिन भकूंप के चलते किले को भारी क्षति हुई. इसके वजह से कई बहुमूल्य कलाकृतियां, इमारतें नष्ट हो गईं, लेकिन फिर भी यह किला अपने आप में इतिहास की कई कहानियां समेटे हुए है.