
एशिया कप के पांचवें मुकाबले में भारत और नेपाल की टीमें आमने-सामने होंगी। श्रीलंका के कैंडी स्थित पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला आज खेला जाएगा। भारत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पहली बार नेपाल से खेलेगा। टूर्नामेंट में टीम इंडिया का यह दूसरा मैच है। पाकिस्तान के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
नेपाल की बात करें तो उसे अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 238 रन से हार का सामना करना पड़ा था। वह इस मैच को जीतकर सुपर-4 में पहुंचना चाहेगी, लेकिन इसके लिए उसे चमत्कारिक प्रदर्शन कर टीम इंडिया को चौंकाना होगा।
भारत के खाते में एक अंक है। यदि आज होने वाला मैच भी बारिश की भेंट चढ़ जाता है तो भारत और नेपाल को एक-एक अंक मिल जाएगा। ऐसे में भारत के कुल दो अंक हो जाएंगे और वह सुपर-4 में पहुंच जाएगा। वहीं, नेपाल का एक अंक ही रहेगा और वह बाहर हो जाएगा। वहीं, पाकिस्तान तीन अंकों के साथ पहले ही सुपर-4 में पहुंच चुका है।
भारत बनाम नेपाल एशिया कप मैच कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 2:30 बजे होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal