लखनऊ.यूपी की राजधानी के बिजनेसमैन राजनारायण साहू मुलायम फैमिली के नए रिश्तेदार होंगे। मुलायम की छोटी बहू अपर्णा यादव के भाई अमन की शादी साहू एजेंसी के मालिक संजय साहू की बेटी से तय हुई है। लखनऊ के एक फाइव स्टार होटल में अमन सिंह बिष्ट और अदिति साहू की इंगेजमेंट धूमधाम से हुई। प्रोग्राम में प्रतीक यादव पत्नी अपर्णा के साथ मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान प्रतीक व अपर्णा ने सभी मेहमानों का स्वागत भी किया।
– साहू एजेंसी लखनऊ के सबसे पुराने बिजनेस घरानों में शुमार हैं। यहां इनके साहू सिनेमा से लेकर कंस्ट्रक्शन और फाइनेंस के बिजनेस चलते हैं।
– अमन बिष्ट की मंगेतर अदिति साहू एजेंसी के मालिक रामनारायण साहू के बेटे संजय साहू की बेटी हैं।
– अदिति ने लंदन से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal