बिहार में लगातार चुनाव प्रचार कर रहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बुधवार को कोरोना पॉजिटिव हो गईं। भाजपा नेत्री ने ट्वीट कर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी साझा की। स्मृति ईरानी हफ्तेभर से लगातार एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में तीन-चार चुनावी सभाएं, रोड शो और टाउन हॉल मीटिंग कर रहीं थीं। अहम यह है कि कुम्हरार विधायक अरूण सिन्हा भी कोरोना संक्रमित होने के बाद भी चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

ट्वीट कर दी जानकारी
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं। इसकी घोषणा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। आगे लिखा कि बीते कुछ दिनों में जितने भी लोग मेरे करीब आए हैं, वे अपना जांच जरूर करा लें और खुद को क्वारंटाइन कर लें। स्मृति ने पटना में दीघा विधानसभा क्षेत्र में सभा को संबोधित किया।
मुजफ्फरपुर के भाजपा सांसद अजय निषाद के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है। उन्हें पीएम के साथ बुधवार को मंच साझा करना था, लेकिन इसके पहले ही वह संक्रमित हो गए।
बता दें कि इससे पहले चुनाव प्रचार कर रहे भाजपा के कई दिग्गज कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मुख्य रूप से भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी व महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडऩवीस कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसी तरह उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal