बड़ी खबर: अभी-अभी हुआ दुनिया की सबसे अमीर महिला का निधन

ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स कंपनी लॉरियल कॉस्‍मेटिक्‍स की वारिस और दुनिया की सबसे अमीर महिला लिलियन बेटनकोर्ट का 94 साल की उम्र में निधन हो गया. वह भूलने की बीमारी डिमेंशिया और अल्‍जाइमर से पीडि़त थीं. उन्‍हें दुनिया की सबसे अमीर महिला का खिताब हासिल था. फोर्ब्‍स के मुताबिक उनकी संपत्ति 40 अरब (करीब 2.59 लाख करोड़ रुपये ) से ज्‍यादा थी. उन्‍हें मैडम लॉरियल के नाम से भी जाना जाता था. बेटनकोर्ट के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है.

कंपनी की सफलता में रहा अहम रोल

लिलियन बेटनकोर्ट लॉरियल कॉस्‍मेटिक्‍स शुरू करने वाले यूजीन स्‍क्‍युलर की इकलौती संतान थीं. कंपनी के चेयरमैन और सीईओ जीन-पॉल एगोन ने कहा कि वह हमेशा कंपनी के कारोबार पर अपनी नरज रखती थीं. कंपनी की सफलता में उनका अहम रोल है.

पेरिस में जन्‍मी थीं बेटनकोर्ट

बेटनकोर्ट का जन्‍म 1922 में पेरिस में हुआ था. उन्‍होंने 1957 में अपने पिता की मृत्‍यु होने के बाद कंपनी को संभाला था. उन्‍हें लॉरियल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का श्रेय दिया जाता है. कॉस्‍मेटिक्‍स कंपनियों के मामले में लॉरियल अग्रणी है. कंपनी के मुताबिक दुनियाभर में 89 हजार लोग कंपनी के साथ काम करते हैं.

फ्रांस के बेटनकोर्ट अफेयर में आया था नाम

बेटनकोर्ट का नाम फ्रांस के एक बड़े स्‍कैंडल से भी जुड़ा था. इस स्‍कैंडल को ‘बेटनकोर्ट अफेयर’ के नाम से भी जाना जाता है. इस स्‍कैंडल में कई नेताओं और कारोबारियों पर बेटनकोर्ट की बीमारी का फायदा उठाने का आरोप लगा था. फ्रांस के पूर्व राष्‍ट्रपति निकोलस सरकोजी के करीबी का नाम भी इस मामले में सामने आया था.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com