महाराष्ट्र सरकार के साथ हुए विवाद और अपने मुंबई स्थित ऑफिस में BMC की तोड़फोड़ के बाद कंगना रनौत, राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंच गई हैं. कंगना यहां अपना पक्ष रखने वाली हैं. BMC ने कंगना के ऑफिस में तोड़फोड़ की थी, जिसके बाद कंगना रनौत गुस्से में हैं.

कंगना रनौत ने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक नागरिक के तौर पर बताने आई थी कि मेरे साथ जो जो हुआ. जो अभद्र व्यवहार हुआ वो मैं उन्हें बताने आई थी. उन्होंने मुझे एक बेटी की तरह सुना. मेरा पॉलिटिक्स से लेना देना है नहीं. मैं उम्मीद करती हूं कि मुझे न्याय मिलेगा.
कंगना रनौत 9 सितम्बर को अपने मुंबई वाले घर आई थीं. अब वे 14 सितम्बर को मुंबई से जाने वाली हैं. कंगना मुंबई में 7 दिन के अन्दर ही निकल रही हैं.
कंगना रनौत ने अपनी ऑफिस में तोड़फोड़ के बाद एक वीडियो जारी कर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को बाहर बताया था. उनकी इस बात से महारष्ट्र की तमाम जनता काफी नाराज हो गई थी.
कंगना रनौत के घर के बाहर All India Panther Sena उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. ये एक दलित पार्टी है, जो मुंबई के खिलाफ किए गए कंगना रनौत के ट्वीट और बयानों का विरोध कर रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal