जानलेवा ब्लू व्हेल गेम मामले में फेसबुक और गूगल को बॉम्बे हाई कोर्ट ने नोटिस दिया है. एक सप्ताह के भीतर हलफनामा देने का आदेश जारी किया है.
आज बॉम्बे हाई कोर्ट ने फेसबुक और गूगल के भारतीय अधिकारियों को फटकार भी लगाई. आज सुनवाई के दौरान दोनों के ही वकीलों ने बताया कि उन्हें कल ही जनहित याचिका की प्रति मिली है. इस पर अदालत ने कहा आपको मामले की गंभीरता पता है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: चीन और पाकिस्तान 5000 करोड़ी दोस्ती के पीछे पड़ा है भारत
गूगल और फेसबुक के वकीलों ने दलील दी कि याचिका में उनके भारतीय दफ़्तर को पार्टी बनाया गया है जबकि उनके मुख्य कार्यालय विदेशों में हैं. इस पर अदालत ने तल्ख शब्दों में कहा कि आप को पहले जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए. लोग मर रहे हैं और आप टेक्निकल ग्राउंड पर अपने खिलाफ मामला खारिज करवाना चाहते हैं?
अदालत ने दोनों कंपनियों के वकीलों को आदेश दिया कि याचिकाकर्ता के वकील को विदेशों में दोनों कंपनियों के दफ्तरों वे पते और पूरी जानकारी दे ताकि उन्हें भी पार्टी बनाया जा सके. साथ ही एक सप्ताह में हलफनामा दायर कर ये बताएं कि ब्लू व्हेल गेम का लिंक क्यों नही हटाई जा रहा है.
ये भी पढ़े: अभी-अभी: केन्द्र सरकार ने विदेशी चंदा लेने वाले जेएनयू-डीयू पर की बड़ी कार्रवाई
वकील शहजाद नकवी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में जनहित याचिका दायर कर फेसबुक, गूगल और याहू जैसी कंपनियों को ब्लू व्हेल गेम के सर्कुलेशन को ब्लॉक करने का आदेश देने की मांग की है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal