ब्लू व्हेल चैलेंज का चक्रव्यूह खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. नया मामला वेस्ट बंगाल का है, जहां नौवीं के तीन छात्रों में से एक ने स्कूल के छत से कूद गया है. बताया जा रहा है कि बच्चे ब्लू व्हेल गेम खेल रहे थे. बगनान स्थित एक सरकारी उच्च विद्यालय की नौवीं कक्षा के छात्र हैं. हालांकि तीनों बच्चों को बचा लिया गया है. हावड़ा जिले के इस मामले ने साबित कर दिया है कि ब्लू व्हेल चैलेंज का असर अभी खत्म नहीं हुआ है. बता दें, गुजरात सरकार ने ब्लू व्हेल गेम ऑफ डेथ पर बैन लगा दिया है.
ये भी पढ़े: बड़ी खबर: समाजवादी छात्रसभा युवाओं तक पहुंचने के लिए अपना रही है ये बेमिसाल तरीके…
पुलिस ने बताया कि स्कूल खत्म होने के समय शिक्षकों ने किसी के गिरने की आवाज सुनी थी. इनमें से एक छात्र को जमीन पर पड़ा देखा था. दो अन्य छात्र प्रथम तल पर मौजूद थे, जहां से वह छात्र कूदा था. उसे गहरी चोट नहीं आई. वे ब्लू व्हेल चैलेंज गेम खेल रहे थे. उन्हें बगनान पुलिस थाना ले जाया गया, जहां उनकी काउंसलिंग की गई.