ब्रिटेन में भारतीय मूल के एक व्यक्ति और उसके साथी को 22 साल के एक छात्र की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है। ड्रग को लेकर हुए विवाद में दोनों ने पिछले साल 11 अक्टूबर को कार से जा रहे छात्र की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी थी।

लंदन की अदालत ने 28 साल के जसकिरन सिद्धू और 26 साल के फिलिप बाबटुंडे फाशकिन को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए कहा कि कम से कम 30 साल बाद उनके पैरोल पर विचार किया जाएगा। जज ने कहा कि दोनों ने हाशिम अब्दल अली की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों फिल्म देखने चले गए। पिछले हफ्ते अदालत ने दोनों को हत्या का दोषी ठहराया था। अदालत ने कहा कि इस सजा से अली के परिजनों को कुछ राहत मिलेगी।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
