ब्राजील के पूर्वोत्तर इलाके फोर्टालेजा के एक नाइटक्लब में रात में हुई गोलीबारी में 14 लोगों के मारे जाने की खबर है. सियारा राज्य के सुरक्षा सचिव आंद्रे कोस्टा ने कहा कि हम 14 लोगों की मौत की पुष्टि कर सकते हैं.
सियारा की राजधानी फोर्टालेजा है. कोस्टा ने कहा कि अन्य जख्मी लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है लेकिन यह नहीं बता सकते कि कितने लोग घायल हुए हैं. हमला करने वाले किसी भी संदिग्ध को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई है. माना जा रहा है कि ये हमला ड्रग गैंग के बीच के टकराव का नतीजा है. हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
Shooting in Brazil kills at least 14 in dance club https://t.co/Rtfr7QLfFe
— Reuters World (@ReutersWorld) January 27, 2018
मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर तीन कारों में आए थे, वो करीब देर रात 12:30 बजे नाइटक्लब पहुंचे और दना-दन फायरिंग शुरू कर दी. उन्होंने करीब 30 मिनट तक फायरिंग की.