बॉलीवुड में इन दिनों ज्यादातर फ़िल्में उपन्यासों की कहानियों पर बन रही है. फिल्ममेकर आदित्य कृपलानी भी अपने उपन्यास पर आधारित ‘टिकली एंड लक्ष्मी बम’ पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसे उन्होंने कुछ समय पहले लिखा था. फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. पोस्टर काफी बोल्ड है. फिल्म का निर्देशन भी खुद आदित्य कृपलानी ही कर रहे हैं.
इस फिल्म को वो अपनी पत्नी श्वेता के साथ मिलकर प्रड्यूस कर रहे हैं. चिंत्रागदा चक्रबॉर्ती और विभावरी देशपांडे ने इस फिल्म में लीड रोल किए हैं. सुचित्रा पिल्लई और उपेन्द्र लिमये भी फिल्म में मुख्य रोल में हैं.