बेटे के बचाव में उतरे अमित शाह, बोले-मेरे ‘जय’ पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं

Ahmedabad: BJP अध्यक्ष अमित शाह ने पहली बार बेटे जय शाह की कंपनी पर लगे अनियमितता के आरोपों का जवाब दिया है। एक समाचार चैनल से बातचीत में शाह ने कहा कि जय की कंपनी ने सरकार के साथ कोई कारोबार नहीं किया है, उसने कोई सरकारी जमीन नहीं ली है और न ही कोई ठेका लिया है। यह किसी भी तरह के भ्रष्टाचार का मामला नहीं है। अगर कांग्रेस के पास इस मामले में कोई सबूत है तो वह उसे अदालत में पेश करे।

पहली बार अमित शाह बोले, बोले-मेरे 'जय' पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं

अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद के 70 सालों में कांग्रेस पर अब तक भ्रष्टाचार के तमाम आरोप लगे हैं। क्या आज तक उन्होंने कभी मानहानि का केस दायर किया?’ BJP अध्यक्ष ने कहा कि मेरे बेटे ने अदालत जाकर 100 करोड़ की मानहानि का केस किया है और पूरे मामले की खुद ही जांच कराने की मांग की है। हम पर आरोप लगा तो हमने 100 करोड़ का मानहानि केस कर दिया। कांग्रेस पर इतने आरोप लगे, लेकिन कोई ये बताए कि उन लोगों ने कितने पर केस किया? अगर उनके पास सबूत है तो सामने आए।

 टर्नओवर और मुनाफे में अंतर : अमित शाह ने पूरे मामले पर पहली बार बेबाकी से जवाब देते हुए कहा कि जय की कंपनी का कमोडिटीज एक्सपोर्ट का बिजनस है। इस कंपनी का टर्नओवर 5,000 रुपये से बढ़कर 80 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। लेकिन, ध्यान देने की बात यह है कि टर्नओवर और मुनाफे में अंतर होता है। कंपनी कमोडिटीज के एक्सपोर्ट और इंपोर्ट का कारोबार करती है, इसलिए उसका इतना बड़ा टर्नओवर है।

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस की खिंचाई करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस के कई नेताओं पर करप्शन के आरोप हैं। कई नेताओं के खिलाफ अदालत में मामले चल रहे हैं। इसके बावजूद कांग्रेस इन नेताओं पर कार्रवाई करने के बजाय BJP पर गलत आरोप लगा रही है। वहीं रोहिंग्या मुसलमानों के मसले पर BJP अध्यक्ष ने कहा कि यह मानवाधिकार का मसला नहीं है। रोहिंग्या पर देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कांग्रेस को देश की सुरक्षा पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए। BJP की सरकार में देश की सरहद पूरी तरह सुरक्षित है। गुजरात चुनाव में वोट डालते वक्त जनता को यह बात ध्यान में रखे।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com