शाहरुख खान की तरह ही उनके छोटे बेटे अबराम की भी तगड़ी फैन फॉलोविंग है. यही वजह है कि अबराम से जुड़ी छोटी से छोटी जानकारी को भी शाहरुख फैंस के साथ जरूर शेयर करते हैं. ऐसे में अब शाहरुख ने अबराम से जुड़ी एक ऐसी जानकारी शेयर की जिसके कारण वो परेशान है.
जी हां, अबराम के एक रिएक्शन ने शाहरुख को इस कदर हैरान कर दिया है जिसे वो फैंस से शेयर किए बिना नहीं रह पाए. दरअसल शाहरुख ने अपने ट्विटर पर एक हॉरर वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में शाहरुख एक ज़ोंबी की तरह दिख रहे हैं. माना जा रहा है कि एक वीडियो स्नैपचैट के जरिए बनाया गया. जो देखने में बेहद ही डरावना है. लेकिन हैरानगी की बात ये है नन्हे अबराम इस वीडियो को देख डरने की बजाये हंसते लगे.
शाहरुख ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या मुझे चिंतित होना चाहिए, इस वीडियो को देखने के बाद मेरा छोटा बेटा डरने की बजाये हंस रहा है.’