बिहार में मौसम विभाग ने दो दिन भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट, पटना में सुबह से हों रही बारिश

 बिहार के उत्तर पूर्वी और उत्तर पश्चिमी भाग में दो दिन भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के साथ ही राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों में सुबह से बारिश हो रही है। मंगलवार को भी भोजपुर, पटना, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, गया, औरंगाबाद, अरवल और रोहतास में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।

आज और कल भारी बारिश का है अलर्ट 

दक्षिण -पश्चिमी मानसून के बिहार में सक्रिय होने के कारण गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार है। बता दें कि पिछले पांच दिनों से राज्य के लगभग सभी जिलों में मानसून की बारिश हो रही है। इस बार मानसून प्रदेश में बिल्कुल समय पर आया है और इस साल राज्य में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दो दिनों में प्रदेश के लगभग सभी जिलों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है। बुधवार को राजधानी पटना में दो मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं गया में 21, भागलपुर में 24 एवं पूर्णिया में दो मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।

जानिए अपने जिले में आज के मौसम का हाल…

-अररिया में बादल छाए हुए हैं, बारिश के आसार हैं।

-मुजफ्फरपुर में बादल छाए हुए है, बारिश के आसार हैं।

-बाँका में बादल छाए हैं, बारिश की संभावना है।

-मधेपुरा में बादल छाया है।

-किशनगंज में बादल छाया है।

-जहानाबाद में धूप है

– नवादा में बादल छाया है, बारिश की संभावना बनी है।

-दरभंगा में बादल छाए हैं, बारिश की संभावना है।

-बिहारशरीफ में बादल छाए हैं। थोड़ी देर पहले बारिश हुई है।

-हाजीपुर में हल्की धूप है, छिटपुट बादल भी हैं।

-सासाराम में भी बादल छाए हुए हैं, बारिश की संभावना है।

-लखीसराय में बारिश शुरू हो गई है।

-पश्चिम चंपारण में भी आसमान में बादल छाए हैं।

-राजधानी पटना में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं, इसके साथ ही सुबह नौ बजे से बारिश शुरू हो चुकी है।

-बक्सर में रात में बारिश हुई है, अभी बादल छाए हुए हैं, हवा में नमी है

-बेगूसराय में बादल छाए हुए हैं।

-भागलपुर में मौसम साफ है।

-शिवहर में रात को बारिश हुई थी। अभी मौसम साफ है किंतु बादल मंडरा रहे।

-समस्तीपुर जिले में काले बादल छाए हुए हैं, मध्यम पुरवा हवा चल रही है।

-जमुई में भी आज सुबह से घने बादल छाए हैं।

बुधवार को पटना में दिनभर उमस से लोग रहे परेशान

पटना में अलसुबह बारिश के बाद दिन भर उमस की स्थिति बनी रही। भागलपुर में दिन में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। हालांकि, बिहार के अधिकतर जिलों में उमस की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी चंपारण इलाके में दोपहर तक सूरज के दर्शन नहीं हुए। गया में भी बूंदाबांदी की स्थिति रही।

बारिश के कारण तापमान तेजी से गिरा

पटना में सामान्य से पांच डिग्री नीचे 32.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा।  बुधवार को गया और पटना में बादल छाए रहेंगे। एक दो बार हल्की बारिश भी हो सकती है। मंगलवार की सुबह अधिकतर शहरों में आद्र्रता 85 प्रतिशत तक रही जबकि यह पटना में 98 प्रतिशत तक रही।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com