बिहार के इन जिलों में बारिश से बढ़ी ठंड, जानें कब से मिलेगी राहत

मौसम में बदलाव के बाद मंगलवार को पटना के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी तो राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई। खासकर दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश से कनकनी बढ़ गई है। सबसे अधिक बारिश औरंगाबाद में दर्ज की गई। रोहतास, कैमूर, गया, भोजपुर, बक्सर आदि में छिटपुट बारिश दर्ज की गई। 

राज्य के अधिकतर इलाकों में धूप नहीं निकली। हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। पिछले चौबीस घंटों में प्रदेश में बादल छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई है। सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस अररिया और सर्वाधिक अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रोहतास के डेहरी ऑन सोन में दर्ज किया गया। 

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी आशीष कुमार ने बताया राजधानी समेत राज्यभर में बुधवार तक बादल रहेंगे। कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। गुरुवार से सूबे में मौसम साफ होने की संभावना है। 

मेघ गर्जना के साथ बिजली चमकने की आशंका

मौसम विभाग से प्राप्त मौसमीय आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार एक टर्फ रेखा जो उत्तरी कोंकण पर स्थित एक चक्रवातीय परिसंचरण के क्षेत्र से गुजर रही है। यह रेखा झारखंड एवं इसके आसपास समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर स्थित है। वहीं, राज्य के दक्षिणी भाग में निचली एवं मध्य वायु मंडल तक अरब सागर एवं बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं के मिलन का क्षेत्र बन रहा है। 

इनके प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व एवं उत्तर-पूर्व भागों की अनेक स्थानों पर दक्षिण-पश्चिम एवं उत्तर मध्य भाग के कुछ स्थानों पर तथा उत्तर पश्चिम भाग के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मेघ गर्जना और बिजली चमकने की संभावना है। 

यहां हुई इतनी बारिश

पटना मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य में दक्षिण-पश्चिम भाग के कुछ जगहों पर हल्की वर्षा दर्ज की गई है। औरंगाबाद में 7.2 मिलीमीटर, डेहरी एवं रफीगंज 3.6, चांद एवं मोहनिया में 3.2, दाउदनगर 2.8 में, भभुआ में 2.4, अधौरा 1.2 और देव 1.2 मिलीमीटर बारिश हुई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com