मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।
बिहार के चार जिलों और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं नौ जिलों में हल्की बारिश के आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम चंपारण, बक्सर, कैमूर, ओरंगाबाद के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे के बीच मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। यहां हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन इलाकों में वज्रपात का भी अलर्ट जारी किया है।
अगले चार दिनों के कई जिलों में बारिश के आसार
वहीं पटना, जहानाबाद, अरवल, गया, नवादा, भोजपुर, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय समेत आसपास के इलाकों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पटना मौसम विभाग केंद्र के अनुसार, बिहार में अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश के आसार हैं। दक्षिण-पश्चिम बिहार के एक या दो स्थान पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह अपील पढ़िए
इधर, भारी बारिश और वज्रापत को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से अपील की है कि सभी लोग खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें। खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।
वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील कि है कि खराब मौसम के दौरान अपने पशुधन और खुद को बाहर निकलने से बचें। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण न लें। बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal