बिहार उपचुनाव: कोई भैंसे पर तो कोई गोद में चढ़ करने गया मतदान
बिहार उपचुनाव: कोई भैंसे पर तो कोई गोद में चढ़ करने गया मतदान

बिहार उपचुनाव: कोई भैंसे पर तो कोई गोद में चढ़ करने गया मतदान

पटना। बिहार में रविवार को लोकसभा की एक तथा विधानसभा की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। इस दौरान हर उम्र के मतदाताओं का उत्‍साह चरम पर है। उत्‍साह भी ऐसा कि कोई भैंस पर चढ़कर वोट देने पहुंचा तो कोई कंधे पर। अररिया के नरपतगंज विधानसभा क्षेत्र स्थित फतेहपुर पिठोरा बूथ संख्या 137 पर  एक बुजुर्ग भैंस पर चढ़कर  वोट देने जाते दिखे।बिहार उपचुनाव: कोई भैंसे पर तो कोई गोद में चढ़ करने गया मतदान

पूछने पर उन्‍होंने कहा कि ये उनका अपना स्‍टाइल है। कहा कि लोकतंत्र में यह हक तो उन्‍हें है हीं कि अपने अंदाज में वोट डालने जाएं। उधर, जहानाबाद में भी एक युवा मतदाता भैंस पर जाता दिखा। वोटिंग के दौरान अररिया, जहानाबाद व भभुआ में कई वृद्ध मतदाताओं को अपने युवा परिजनों के सहारे वोट डालने जाते देखा गया। भभुआ में अपनी वृद्ध मां को गोद में लेकर जाते दो बेटे आकर्षण का केंद्र बने। 

यहां पर हो रहे चुनाव, ये हैं उम्‍मीदवार 

अररिया लोकसभा सीट: राजद के मोहम्मद तस्लीमुद्दीन यहां से थे सांसद। उनके निधन से सीट रिक्त हुई। यहां उनके पुत्र राजद के सरफराज आलम से एक बार जीत चुके भाजपा के प्रदीप सिंह का मुकाबला है। 

भभुआ विधानसभा सीट: भाजपा के आनंद भूषण पांडेय यहां से जीते थे। उनके निधन से सीट रिक्त हुई। यहां पूर्व विधायक की पत्नी रिंकू रानी पांडेय के भाजपा की नाव है। उनका कांग्रेस के शंभू सिंह पटेल से मुकाबला है। 

जहानाबाद विधानसभा सीट: राजद के टिकट पर जीते मुंद्रिका सिंह यादव के निधन से सीट रिक्‍त हुई थी। यहां  जदयू के अभिराम शर्मा कें मुकाबले राजद के सुदय यादव खड़े हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com