बॉलीवुड में करियर के पीक में पहुंची हिरोइंस जब शादी करने का फैसला लेने से भी डरती थीं उस समय एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बिना शादी के मां बनने का फैसला लेकर सभी को चौंका दिया था. आज 58 की उम्र में भी नीना अपने उस फैसले पर गर्व करती हैं. 4 जुलाई 1959 में दिल्ली में जन्मीं नीना संस्कृत भाषा में मास्टर्स हैं और इसी लेंग्वेज में उन्होंने M.Phil भी किया हुआ है.
नीना गुप्ता ने सीरियल ‘खानदान’ से छोटे पर्दे पर अपना एक्टिंग का करियर सफर शुरू किया था. नीना गुप्ता ने छोटे पर्दे पर कई यादगार किरदारों को जिया और इसी के साथ बॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी से लोगों की सराहना बटोरी.
लेकिन नीना को खबरों में जगह तब मिली जब उनका अफेयर वेस्ट इंडीज के क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से शुरू हुआ और उसके बाद वह बिना शादी के एक बेटी की मां बनीं.
बताया जाता है कि जब रिचर्ड्स नीना से मिले उस समय वो दो बच्चों के पिता थे लेकिन अपनी पत्नी से अलग रहते थे. लेकिन पत्नी से अलग होने के बावजूद भी उन्होंने नीना से शादी नहीं की.
नीना गुप्ता की बेटी मशाबा एक मशहूर फैशन डिजाइनर हैं. नीना ने अपनी बेटी को कभी भी अपने पिता से दूर रखने की कोशिश नहीं की. खास मौके पर मशाबा अपने पिता से मिलती हैं और दोनों के बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं.
पीएम मोदी के इस्राइल जाते ही सोशल मीडिया में छा गई ये लड़की, देखें इनके हिट गाने
टीवी सीरियल सांस से नीना गुप्ता ने इंडियन टेलीविजन पर एक नए कहानी दौर की शुरुआत की. पति के द्वारा छली गई औरत के किरदार में नीना ने जान फूंक दी थी.
एक्टर राजेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर नीना गुप्ता अपना एक थिएटर ग्रुप भी चलाती हैं जिसका नाम सहज प्रोडक्शन है.
नेशनल अवॉर्ड विजेता नीना गुप्ता को उनकी फिल्मों गांधी, मंडी, कस्टडी, कॉटन मैरी और खलनायक जैसी फिल्मों के अलावा उनके टीवी सीरियल्स खानदान, मिर्जा गालिब, सांस, लेडीज स्पेशल, भारत एक खाेज जैसे उम्दा शोज के लिए भी हमेशा याद किया जाएगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal