नई दिल्ली। वर्चुअल करेंसी बिटकॉइन की कीमत 10 हजार डॉलर के पार चली गई है। एक बिटकॉइन का दाम 65 हजार रुपए तक पहुंच गया है। पिछले एक साल में इसमें करीब 900 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। भारत में वैसे बिटकॉइन को मान्यता नहीं है। लेकिन चर्चा हो रही है।
बिटकॉइन में ग्लोबल संस्थागत निवेशकों का रुझान बढ़ा है। 2018 में इसके दाम 40000 डॉलर तक जाने की उम्मीद है। गौतरलब है कि बिटकॉइन यूनिकॉर्न और कॉइनबेस से ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं। इसमें केवाईसी के लिए पता और पैन कार्ड की जरूरत होती है। लेकिन बिटकॉइन से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि ये एक अन-रेगुलेटेड करेंसी है। इसमें अकाउंट हैक होने का भी खतरा है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal