नई दिल्ली। अक्टूबर में बिजली क्षेत्र को सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईए़ल) की ओर से कोयला आपूर्ति में 18 फीसदी का सुधार हुआ है। इस दौरान कुल 3.99 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति बिजली क्षेत्र को की गई। इस महीने की शुरुआत में बिजली मंत्रालय ने भी कहा था कि बिजली संयंत्रों पर कोयला भंडार की स्थिति पहले से बेहतर हुई है।

सीआईएल ने अकटूबर 2016 में बिजली उत्पादकों को 3.38 करोड़ टन कोयला की आपूर्ति की थी। चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्तूबर अवधि में सीआईएल की ओर से कोयला आपूर्ति 9.6 फीसदी बढक़र 24.89 करोड़ टन रही है। पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 22.7 करोड़ टन था। अन्य लोक उपक्रम सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड की कोयला आपूर्ति में भी पांच प्रतिशत का इजाफा हुआ है और यह 42 लाख टन रही है जो पिछले साल समीक्षावधि में 40 लाख टन थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal