केवल भारत में ही नहीं, बिग बी के फैंस विश्व में जहाँ कही भी फैले हुए है वो कल उनका 75 वां जन्मदिन मनाएंगे. सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चन का जन्मदिन 11 अक्टूबर को है और इसे लेकर उनके फैंस में भारी धूम मची हुई है. हर साल बिग बी के बर्थडे पर उनके फैंस उनके लिए कुछ न कुछ नया ज़रूर करते है, जिसके लिए बिग बी उनका शुक्रिया अदा करना कभी नहीं भूलते. इस साल भी एक ऐसा आयोजन होगा, जहां 75 साल के अमिताभ के लिए 75 फुट का केक काटा जाएगा.
अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को अलाहाबाद में हुआ था. कहीं उनके बर्थडे पर यज्ञ होते है तो कहीं कुछ और. इस बार गुलाबी नगरी जयपुर में एक अनोखा आयोजन किया गया है, जहाँ उनके जन्मदिन पर उनकी उम्र 75 के बराबर 75 फ़ीट का केक रहेगा, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड होगा. इस कार्यक्रम का आयोजन एम स्क्वायर प्रोडक्शन के तले होगा जिसका सेलिब्रेशन दो स्तर पर होगा. पहला केक बिग बी के घर भेजा जायेगा साथ ही जो भी फैन बिग बी का गेटअप धारण करके आएगा उससे पुरस्कार भी दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:- दूरी रखते हुए भी कुछ इस तरह रेखा को अमिताभ ने विश किया बर्थडे, देखे विडियो
‘सात हिंदुस्तानी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ ने आज फिल्म जगत में एक इतिहास रच दिया है और सदी के महानायक के रूप में पहचाने जाने लगे है. फिल्मों के साथ साथ उन्होंने टीवी की दुनिया में भी अपनी क्रांति फैला रखी है.