बच्चो से लेकर बड़ो तक का सबका चहेता थ्रिलर शो ‘सीआईडी’ है। इस शो में अहम भूमिका निभाने वाले एसीपी प्रद्युमन अब हमारे बीच नहीं रहे। दिल का दौरा आने से उनकी मौत हो गयी। शो में अब एसीपी प्रद्युमन का किरदार अभिनेता शिवाजी साटम निभाएंगे।आपको बता दें कि हम रियल लाइफ की नहीं बल्कि रील लाइफ की बात कर रहे है। कई न्यूज़ पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार 26 दिसम्बर को ऑनएयर होने वाले सीआईडी के दृश्य में प्रद्युमन की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाएगी और उनकी मौत के साथ-साथ एपिसोड में उनका किरदार भी खत्म हो जायेगा। बताया तो यह भी जा रहा है कि 2017 जनवरी के पहले सप्ताह में पिछले 18 सालों से लगातार प्रसारित हो रहे सोनी टीवी के शो ‘सीआर्ईडी’ को बंद किया जा सकता है। इसके पीछे का कारण है शो के सितारों का भारी भरकम मेहनताना जिसके कारण शो के निर्माता तथा चैनल वालो के हाँथ पांव फूल रहे थे। अभी वैसे भी इसकी कोई आधिकारिक बयान नही आया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal