बिग बॉस के घर के अंदर एक और नया ट्विस्ट आया है. इस बार घर के अंदर पहली बार शहनाई गुंजी है. बिग बॉस कंटेस्टेन्ट मोनालिसा ने घर में ही अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत से शादी की है. इस मौके पर मोनालिसा दुल्हन के लिबास में काफी खूबसूरत लग रही थी.
अब शादी तो हो गयी, लेकिन ये जोड़ा अपनी ‘सुहागरात’ कहा मनाएगा? ये सबसे बड़ा सवाल है. इस सवाल का जवाब हम आपको दे देते है. दरअसल शादी के बाद बिग बॉस में ही इन नवविवाहित कपल को अपनी फर्स्ट नाईट एन्जॉय करने के लिए एक सीक्रेट में भेजा जायेगा.
इस सीक्रेट रूम के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. जानकारी के अनुसार, इस सीक्रेट रूम में मोनालिसा और विक्रांत दो दिन तक रहेंगे. बता दे की इस हफ्ते रोहन महरा और मोनालिसा के नाम घर से बाहर होने के लिए नॉमिनेट किया गया है.
खबरों के अनुसार इस बार घर से मोनालिसा बाहर हो सकती है. खेर इस समय तो मंलिस इस घर से बाहर होने के दर से दूर अपनी सुहागरात एन्जॉय करने की तैयारी कर रही होंगी.