बिग बॉस 11 की विनिंग ट्रॉफी हासिल करने के बाद शिल्पा शिंदे इन दिनों अपनी फ्रीडम को एन्जॉय कर रही हैं और फिलहाल शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार नहीं है. यह बात खुद शिल्पा ने उस वक्त कही जब हाल ही में बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंटेंट्स के लिए एक पार्टी आयोजित हुई थी.
इस दौरान पार्टी में न तो अर्शी खान नजर आईं और न ही हिना खान ने शिरकत की, लेकिन हां यहां शिल्पा से मिलने विकास गुप्ता ज़रुर आए थे. इन दोनों के बीच बनी केमिस्ट्री के चलते शो में भी उनकी शादी को लेकर काफी सवाल उठे थे. हालांकि शिल्पा ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.
शो खत्म होने के बाद भी यही सवाल बना हुआ है कि क्या शिल्पा शिंदे विकास गुप्ता से शादी करेंगी, तो इस पर शिल्पा ने साफ किया है कि फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है. शिल्पा ने कहा, ‘मैं ऐसा नहीं कह रही कि मैं शादी नहीं करना चाहती. मुझे नहीं पता भविष्य में मेरे लिए क्या लिखा है? लेकिन फिलहाल अपनी शादी के बारे में नहीं सोच रही हूँ. मैं सिंगल ही अच्छी हूँ और मुझे मेरा फ्रीडम अच्छा लग रहा है.’
शादी पर अपनी राय रखते हुए शिल्पा ने कहा कि मुझे लगता है कि शादी एक काफी बड़ी चीज है और बड़ा फैसला भी. मेरे पार्टनर और मेरी सोच मिलनी बहुत ज़रूरी है. अब हमारी लाइफ स्टाइल को ध्यान में रखते हुए आज के समय में ऐसा होना बहुत मुश्किल है. जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वो किसी पुरुष की कंपनी को मिस नहीं करतीं? तो शिल्पा ने हंसते हुए कहा कि – नहीं, बिल्कुल भी नहीं. बिग बॉस 11 शो के दौरान ही शिल्पा और विकास गुप्ता की शादी की बातें होने लगीं थी. शो के फिनाले में सलमान ने शिल्पा का नाम लेते हुए विकास की टांग भी खिंची थी.