बिग बॉस 10 के ग्रैंड फिनाले टास्क के लिए मनवीर गुर्जर को टिकट मिल गया है। ख़बरों के मुताबिक शो के ग्रैंड फिनाले का जल्द ही प्रसारण होने वाला है।
गौरतलब है कि घर के कामों को लेकर नितिभा का झगड़ा मनवीर और मोना से हो जाता हैं। घर के कैप्टन होने के नाते मनवीर ने डिसीजन किया कि किचन में कम बर्तन होंगे तो सफाई ज्यादा बनी रहेगी। इसके चलते मनवीर ने सिर्फ आठ प्लेट छोड़ बाकि स्टोर रूम में रख दिए। इसपर नितिभा ने आपत्ति जताई और सारी प्लेटें वापस ले आईं।
दूसरी तरफ़ ख़बर आ रही आई कि प्रियंका जग्गा और विवादित स्वामी ओम को ग्रैंड फिनाले में नहीं बुलाया गया है। हालांकि, प्रियंका ने कहा था कि मैं ग्रैंड फिनाले में खुद नहीं जा पाऊंगी क्योंकि उस दिन मेरी मॉम का बर्थ डे है। साथ ही मेरे बच्चे भी नहीं चाहते की मैं फिर से वापस घर जाऊं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal