बालीवुड के चर्चित दिग्गज सुपरस्टार महानायक अमिताभ बच्चन जो की अभी तो फ़िलहाल रामगोपाल वर्मा के साथ में उनकी फिल्म सरकार3 को बनाने में लगे हुए है. अभिनेता अमिताभ के बारे में यह भी पता चला था की जिस प्रक्रार से अमिताभ बच्चन की तूती बालीवुड में बोलती है ठीक उसी प्रकार से उनका बोलबाला हॉलीवुड में भी है व अपने एक बयान में उन्होंने अभी हॉलीवुड में जाने की कोई इच्छा व्यक्त नही की है.
महानायक अमिताभ बच्चन ने अब एक बार फिर से कहा है की ‘मेरे समय में सेट पर केवल दो महिलाएं हुआ करती थीं। एक हीरोइन और दूसरी उनकी मां। मगर आज सेट पर करीब 50 प्रतिशत महिलाएं हैं। सबकुछ यंग गर्ल्स के द्वारा मैनेज किया जाता है। वो हर बात का ध्यान रख रही होती हैं।’
बच्चन ने कहा, ‘महिलाएं महत्वपूर्ण स्थानों पर काम कर रही हैं। इनमें कैमरा, प्रोडक्शन, एक्टर्स से संबंधित जॉब्स भी शामिल हैं। उनका समर्पण कमाल का है। हम सभी उन पर निर्भर हैं। कई मामलों में हम यह मानकर चलते हैं कि वो गलती नहीं करेंगी। वो बहुत ही योग्य हैं। मैं बेफिक्र होकर अपना काम कर सकता हूं। मुझे किसी भी बात की परवाह करने की जरूरत नहीं है।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal