Baahubali के भल्लालदेव Rana Daggubati आखिरकार शादी करने का मन बना चुके हैं। खुद राणा दग्गुबाती ने सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा कर दिया।

साउथ स्टार राणा दग्गुबाती ने लॉकडाउन के बीच अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज का परिचय दिया और कहा कि शादी के लिए हामी भर दी है। मिहिका बजाज और राणा दग्गुबाती लंबे समय से डेट कर रहे हैं।
मंगलवार राणा दग्गुबाती ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज के साथ एक सेल्फी शेयर की और उस फोटो पर उन्होंने लिखा, ‘और उसने हां कह दिया।’ इस फोटो में दोनों हंसते हुए नजर आ रहे हैं।
राणा दग्गुबाती की गर्लफ्रेंड इंटीरियर डिजाइनर मिहिका, सोनम कपूर अच्छी दोस्त हैं। जैसे ही सोनम को इसकी खबर लगी उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर राणा दग्गुबाती को अपने परिवार में आने का स्वागत किया और मिहिका के लिए खुशी जताई।
चिरंजीवी ने फैमिली फोटो शेयर करते हुए कपल को बधाई दी और कहा कि आखिरकरा भल्लादेव को क्यूपिड लग ही गया।
स्टार नानी ने भी बधाई देते हुए लिखा कि 2020 में और क्या देखने को मिलेगा। उन्होंने राणा और मिहिका को बधाई देने के लिए हमारा बजाज का कमर्शियल शेयर किया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal