बालो में HAIR SERUM लगाने का ये तरीका नहीं जानते होंगे आप, जान लेंगे तो होगा फायदा

हेल्थी और शाइनी बालो की चाहत हर  लड़की की होती है बालों को शाइनी और हेल्दी लुक देने के लिए हेयर सीरम का उपयोग किया जाता है। लेकिन इसे लगाने का सही तरीका और इसके फायदों के बारे में कम ही लोगों को जानकारी होती है। आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है इसी जरुरी इनफार्मेशन को जैसे की बालो में सीरम लगाने के कई फायदे होती है जो नीचे दिए गए है

-इस तरह बालों की जड़ों में सीरम से मसाज करने, पूरे बालों पर सही तरीके से सीरम लगाने पर बालों की ग्रोथ अच्छी होती है, बाल शाइनी और मजबूत बनते हैं।

-हेयर सीरम बालों को सन हीट और पलूशन के प्रभाव से बचाता है।

-हेयर सीरम चुनते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि यह थर्मल प्रोटेक्शन युक्त होना चाहिए।

-कर्ली हेयर अक्सर रूखे होते हैं और इन्हें मैनेज करना भी मुश्किल भरा होता है। ऐसे में हेयर सीरम से कर्ली हेयर को आसानी से मैनेज किया जा सकता है।

बालो में हेयर सीरम का उपयोह कैसे करे 

हेयर लेंथ और वॉल्यूम

बालों में हेयर सीरम का उपयोग करते समय उनकी लंबाई के साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि आपके बाल कितने घने हैं। हेयर सीरम हमेशा धुले हुए बालों में लगाना चाहिए।

इस प्रकार बालो में हेयर सीरम का उपयोग कर आप भी पा सकती है हेल्थी और shiny बाल और रख इनका ख्याल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com