जैकलीन फर्नांडिस को हेल्दी और फिट रहना बखूबी आता है. वो अक्सर अपने वर्कआउट सेशन के वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो अभी बाली में हॉलीडे पर हैं और वहां वो बीच पर ही वर्कआउट कर रही हैं.
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो बीच पर हैंडस्टैंड करती हुईं दिख रही हैं. उन्होंने नियोन स्विमसूट पहना हुआ है.
जैकलीन रेस 3 की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. जैकलीन के साथ फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर, बॉबी देओल, शाकिब सलीम और डेजी शाह हैं.
एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जैकलीन फिल्म के लिए मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) की ट्रेनिंग भी ले रही हैं. जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं अपने रोल्स के लिए कुछ नया सीखने के लिए एक्साइटेड रहती हूं.
जैकलीन तरुण मनसुखानी की फिल्म ड्राइव में भी नजर आने वाली हैं. फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत हैं.