नई दिल्ली: भारत में बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी का जन्म हुआ था. नेहरु के बच्चों के प्रति विशेष स्नेह के कारण ही उनके जन्मदिन को बाल दिवस के रुप में मनाया जाता है. नेहरु जी अपना अधिकतर समय बच्चों के साथ बिताना पसंद करते थे. पंडित नेहरू ने भारत की आजादी के बाद बच्चों की शिक्षा, प्रगति और कल्याण के लिए बहुत काम किया.

उन्होंने विभिन्न शैक्षिक संस्थानों जैसे भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान और भारतीय प्रबंधन संस्थान की स्थापना की थी. इस दिन स्कूलों में कार्यक्रम का आयोजन करवाकर नेहरु जी के विचारों को बच्चों तक बनाए रखने की कोशिश की जाती है. स्कूलों में इस दिन को खास बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम किए जाते हैं. इस दिन स्कूलों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस दिन बच्चों के अधिकार, देखभाल और शिक्षा के बारे में लोगों को जागरुक किया जाता है.
बाल दिवस पर आज हम आपको ऐसे ही कुछ कोट्स, एसएमएस, वॉट्सऐप और फेसबुक मैसेज आपके साथ शेयर कर रहे हैं, जिनके माध्यम से आप भी बाल दिवस पर शुभकामना संदेश शेयर कर सकते है.
- बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,
ये है हमको सबसे प्यारा,
काश आज भी चाचा होते पास हमारे,
इनका प्यार है सबसे न्यारा - बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना - सबके मन को भाते चाचा नेहरु,
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,
दिल में भरा अनोखा प्यार,
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार - चाचा नेहरू तुझे सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जग को जंग से तूने बचाया,
हम बच्चों को भी मनाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम,
चाचा नेहरू तुझे सलाम
बाल दिवस मुबारक! - संकट और गतिरोध जब होते हैं तो
वो हमें कम से कम एक फायदा देते हैं,
वो हमें सोचने पर मजबूर करते हैं.
असफलता तभी आती है जब हम अपने आदर्श
उद्देश्य और सिद्धांत भूल जाते हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal