दरोगाजी खूबसूरत नर्तकी के लटके-झटकों पर दिल लगा बैठे। उनसे दिल लगा बैठे। वर्दी की परवाह न करते हुए नर्तकी पर नोटों की गड्डियां उड़ाई। जब दरोगा की जेब खाली हो गई गांव वालों से रुपये उधार लिए और फिर नोट उड़ाने शुरू कर दिये .निजी कार्यक्रम में आया था जनपद मैनपुरी के थाना दन्नाहार में तैनात दरोगा राधारमण यादव की करतूतों के किस्से तो आये दिन सामने आते रहते हैं।
गांव के लोगों से लिए उधार पैसे
बीती रात इस दरोगा की आशिकी भी उस समय लोगों के सामने आ गई जब ग्राम नोनेर में हुए एक निजी कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से बुलाया गया। वहां हुए नर्तकी के नृत्य पर दरोगा जी लट्टू हो गए। उन्हें अपनी वर्दी की भी परवाह नहीं रही। दरोगा ने अपनी जेब से नोटों की गड्डी निकाली और नाच रही लड़कियों के ऊपर न्योछावर करने लगे।
ग्रामीणों से भी उधार लिए काफी देर तक जब दरोगा पैसे लुटाता रहा तो जेब खाली हो गई। दरोगा की आशिकी समाप्त नहीं हुई। दरोगा ने गांव के लोगों से पैसे उधार लिए और फिर से नर्तकी पर लुटाने लगा। जब दरोगा ने देखा कि कोई उसका वीडियो वना रहा है तो वह सहम गया और वहां से चला गया। फिर भी दरोगा की आशिकी का कीड़ा मरा नहीं। वर्दी उतार कर दरोगा फिर वापस आया और पूरी रात पैसे लुटाता रहा।
साभार :न्यूज़ मंथन .कॉम
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal