इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार ने बढ़त के साथ शुरुआत की है. शुक्रवार को सेंसेक्स 115.70 अंक बढ़कर 35,153.34 के स्तर पर खुला है. वहीं, निफ्टी 38.60 अंक गिरकर 10,627.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
शुरुआती कारोबार में टाटा स्टील, ओएनजीसी और आईओसीएल के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. वहीं, सेंसेक्स पर आईडीबीआई बैंक के शेयरों में बढ़त नजर आ रही है. बैंक के शेयर फिलहाल 6.81 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहा है.
बता दें कि आज इंश्योरेंस रेग्युलेटर IRDAI के बोर्ड की बैठक है. इसमें भारतीय जीवन बीमा निगम की तरफ से खरीदे जाने को लेकर कोई फैसला लिया जा सकता है.
इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन सेंसेक्स 179.47 अंक गिरकर 35,037.64 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 82.30 अंक नीचे आया और 10,589.10 के स्तर पर बंद हुआ.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal