नूर आलम वारसी
सिलेंडर लीक होने से चाय बनाते हुए घर मे लगी आग मे कई झुलसे i
सच ही कहते है कब क्या हो जाये किसी को कूछ ख़बर नही किसी की खुशियों के बीच जब ग़म दबे पाँव आ जाये तो उसकी खुशियों को ग़म की नज़र लगते देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ गुज़ारा जनपद बहराइच शहर के छावनी निवासी कैलाश गुप्ता के साथ जहा शादी का कार्यक्रम था। घर में मेहमान जुटे थे तभी अचानक चाय बनाते समय लीक सिलेंडर से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आकर अनिल गुप्ता व् उनकी पत्नी मंजू गुप्ता व् दो पुत्रियां नेहा व् निधि गुप्ता सहित घर में मैजूद रिश्तेदार फरीदपुर बरेली निवासी प्रवीण कुमार गुप्ता व विक्रांत गुप्ता एवं राम निवास गुप्ता लखनऊ निवासी दीक्षा गुप्ता आग में झुलस गए सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
निज संवाददाता द अचीवर टाइम्स
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal