नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) की छात्रा के सामने चलती बस में हस्तमैथुन और अश्लील हरकत करने वाले की तलाश अभी भी जारी है. आरोपी युवक के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने इनाम घोषित किया है. दिल्ली पुलिस ने आरोपी की तस्वीर को जारी करते हुए कहा है कि जो भी व्यक्ति आरोपी की जानकारी देगा उस 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. साथ ही आरोपी की सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.
पुलिस की तरफ से आरोपी की वॉटेड तस्वीर को जारी करते हुए पोस्टर जारी किया है, जिसमे लिखा है कि सर्वजन को सूचित किया जाता है कि उपरोक्त ना मालूम व्यक्ति मुकदमा नंबर 49/18, U/S- 354A/354/294 आईपीसी पीएस वसंत विहार में वांछित हैं.
छात्रा ने बनाया आरोपी का वीडियो
बता दें कि इंसानियत को शर्मसार करने वाली यह घटना 7 फरवरी को हुई थी. दिल्ली विश्वविद्यालय की एक छात्रा ने चलती बस में छेड़खानी और उसके सामने हस्तमैथुन करने की शिकायत दर्ज कराई थी. छात्रा का कहना है कि बस में उसके बगल में बैठे व्यक्ति ने उसके सामने हस्तमैथुन किया.
छात्रा ने बस में सवार लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई भी उसके बचाव में नहीं आया. छात्रा का कहना है कि उसने अपने मोबाइल से इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर उसे पोस्ट किया ताकि लोगों को जागरुक किया जा सके. छात्रा ने कहा कि लोग यह सोच नहीं पाते हैं कि यौन उत्पीड़न का एक रूप ये भी हो सकता है.