12 साल की उम्र में थामा बल्ला
‘द वॉल’ के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का आज (11 जनवरी) 45वां जन्मदिन है। मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्मे द्रविड़ ने 12 साल की उम्र से खेलना शुरू किया था। द्रविड़ का क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम है और वह फिलहाल भारतीय अंडर-19 और ‘ए’ टीम के कोच हैं। आगे की स्लाइड्स में देखें, द्रविड़ के क्रिकेट करियर की टॉप-5 पारियां ..
पाकिस्तान के खिलाफ करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर
राहुल द्रविड़ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ बनाया था। रावलपिंडी में पाकिस्तान के खिलाफ 2004 में खेले गए टेस्ट मैच में द्रविड़ ने 270 रन बनाए थे। इस मैच में धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे, फिर द्रविड़ बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 495 गेंदों की अपनी संयमित पारी में 34 चौके और 1 छक्का लगाया था। वह टीम के 9वें बल्लेबाज के तौर पर आउट हुए। भारत ने यह मैच पारी और 131 रन से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में जड़ा दोहरा शतक
साल 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था। सौरभ गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह टेस्ट मैच 4 विकेट से जीता था। सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में द्रविड़ ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 233 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली थी। द्रविड़ ने 446 गेंदों की इस पारी में 23 चौके और 1 छक्का जड़ा था। मैच की दूसरी पारी में द्रविड़ 72 रन बनाकर नाबाद रहे थे और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टी20 में जड़े 3 छक्के
द्रविड़ ने अपना एकमात्र टी20 इंटरनैशनल मैच 31 अगस्त 2011 को इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला था। इस मैच में उन्होंने 21 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान द्रविड़ ने इंग्लैंड के भारतीय मूल के गेंदबाज समित पटेल की लगातार तीन गेंदों पर छक्के जमाए थे। हालांकि द्रविड़ की इस पारी के बावजूद भारतीय टीम को 6 विकेट की हार झेलनी पड़ी थी।
सौरभ गांगुली के साथ जोड़े 318 रन
राहुल द्रविड़ ने अपने वनडे करियर की दूसरी सबसे बड़ी पारी श्री लंका के खिलाफ खेली थी। उन्होंने यह पारी 1999 आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में खेली थी और सौरभ गांगुली के साथ दूसरे विकेट पर 318 रन की पार्टनरशिप की। भारत की ओर से किसी भी विकेट पर वनडे में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। द्रविड़ ने 145 रन की अपनी इस पारी में 129 गेंदों का सामना किया और 17 चौके, 1 छक्का जड़ा।
सचिन के साथ की थी रेकॉर्ड साझेदारी
द्रविड़ ने वनडे का अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर न्यू जीलैंड के खिलाफ बनाया था। उन्होंने हैदराबाद में साल 1999 में खेले गए इस मैच में 153 गेंदों पर 15 चौकौं और 2 छक्कों की मदद से 153 रन बनाए थे। भारतीय टीम ने 2 विकेट पर 376 रन बनाए और न्यू जीलैंड को 202 पर ढेर कर 174 रन से मैच जीत लिया था। इस मैच में द्रविड़ ने दिग्गज सचिन तेंडुलकर के साथ वनडे इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी की थी। सचिन-द्रविड़ ने दूसरे विकेट पर 331 रन की पार्टनरशिप की थी जो रेकॉर्ड 15 साल तक बरकरार रहा। सचिन ने मैच में 150 गेंदों पर 20 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 186 रन बनाए थे।
वनडे और टेस्ट में 10 हजार से ज्यादा रन
राहुल द्रविड़ ने 344 वनडे में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया जिसमें उन्होंने 39.16 के औसत से 10889 रन बनाए। वनडे में द्रविड़ ने 12 शतक और 83 अर्धशतक बनाए। महान सचिन तेंदुलकर के बाद द्रविड़ ऐसे दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट, दोनों में 10 हजार से अधिक रन बनाए। वह फिलहाल भारतीय अंडर-19 और ‘ए’ टीम के कोच हैं।