पिछले दिनों सुपरस्टार रजनीकांत से खुद पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में ये चर्चा आम हो चुकी थी कि वो जल्द ही कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। पिछले दिनों कमल ने अपनी सवयं की राजनीतिक पार्टी बनाने की बात कहकर पुरे दक्षिण भारत के राजनीति में उथल पुथल मचा दिया था।
अब खबर है कि ‘थलाईवा’ यानी रजनीकांत अपने जन्मदिन के दिन अपनी राजनैतिक पारी की घोषणा कर सकते हैं। 12 दिसंबर को 67 साल के होने वाले रजनीकांत के बारे में तमिल न्यूजपोर्टल ‘विकटन’ और ट्रेड एनलिस्ट रमेश बाला ने ये ट्वीट किया था।रजनीकांत अपनी मेगाबजट फिल्म 2.0 के इंतजार में हैं। रजनीकांत अपने पॉलिटिकल मिशन और विचारधारा को लेकर फिलहाल आशंकित है। इसके पहले चर्चा थी कि रजनीकांत एआईडीएमके के नेताओं से भी संपर्क में हैं।
पिछले कई दिनों से लगातार ‘हिन्दू आतंकवाद’ जैसे बयान देने के बाद मीडिया में छाए कमल हासन बीजेपी के लिए सर दर्द बन चुके थे। नई पार्टी बनाने की बात कहकर केंद्र की बीजेपी सरकार को उन्होंने परेशान कर रखा है।
ऐसे में एक अभिनेता को रास्ते से हटाने के लिए बीजेपी दूसरे बड़े अभिनेता को सहारे के रूप में देख रही है। रजनीकांत के लोकप्रियता के बदौलत दक्षिण भारत में बीजेपी अपना दबदबा बनाना चाहती है।