मध्य बगदाद में एक व्यस्त बाजार में शनिवार को दो बम विस्फोट हुए जिनमें कम से कम 21 लोग मारे गए और दर्जनों अन्य घायल हुए हैं।
एक पुलिस कर्नल ने बताया कि अल-सिनेक क्षेत्र में हुए बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोग घायल हो गए।
बगदाद में मध्य अक्टूबर के बाद से हुए इस भीषणतम हमले की जिम्मेदारी तत्काल किसी ने नहीं ली है लेकिन इस्लामिक स्टेट समूह ने इस तरह के करीब सभी बम विस्फोट करने का दावा किया है।
इराक के मोसुल शहर को इस्लामिक स्टेट के कब्जे से छुड़ाने के लिए 17 अक्टूबर को इराक द्वारा वर्ष का सबसे बड़े सैन्य अभियान शुरू किए जाने के बाद से बगदाद हाई अलर्ट पर है।