4 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज 1 से 2 बजे के बीच सेंसेक्स 74501 अंक के उच्चतम स्तर को भी छुआ। सेंसेक्स 305 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। 5 अप्रैल 2024 को एमपीसी बैठक के एलान का असर शेयर बाजार पर देखने को मिल सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ है।
गुरुवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज दोनों सूचकांक सुबह से तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
1 से 2 बजे के बीच सेंसेक्स ऑल-टाइम हाई 74,501 पर पहुंच गया था।
सेंसेक्स 350.81 अंक की तेजी के साथ 74,227.63 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी 80.00 अंक की बढ़त के साथ 22,514.70 अंक पर पहुंच गया।
आज बिजली, आईटी सेक्टर में 0.5 से 1 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पीएसयू बैंक, तेल और गैस सेक्टर 0.7-1.16 फीसदी गिरा है। बीएसई मिडकैप इंडेक्स सपाट बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर एचडीएफसी बैंक, आयशर मोटर्स, एशियन पेंट्स, टेक महिंद्रा और टाइटन कंपनी के शेयर में तेजी देखने को मिली है, जबकि ओएनजीसी, श्रीराम फाइनेंस, अदानी पोर्ट्स, बीपीसीएल और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
