बड़ा खुलासाः सिर्फ 'वो सात दिन' से इस एक्ट्रेस ने चमकाए अनिल कपूर के किस्मत के तारे
बड़ा खुलासाः सिर्फ 'वो सात दिन' से इस एक्ट्रेस ने चमकाए अनिल कपूर के किस्मत के तारे

बड़ा खुलासाः सिर्फ ‘वो सात दिन’ से इस एक्ट्रेस ने चमकाए अनिल कपूर के किस्मत के तारे

बॉलीवुड के ‘मिस्टर इंडिया’ अनिल कपूर ने हाल ही में एक बड़ा बयान दिया है। अनिल कपूर ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी को एक्टर पद्मिनी कोल्हापुरी को देते हुए कहा कि अगर वो फिल्म ‘वो सात दिन’ में उनके साथ काम के लिए राजी नहीं हुई होतीं तो वह आज जो कुछ हैं, नहीं होते।बड़ा खुलासाः सिर्फ 'वो सात दिन' से इस एक्ट्रेस ने चमकाए अनिल कपूर के किस्मत के तारे

दरअसल बुधवार को पद्मिनी का जन्मदिन था। इस मौके पर उन्होंने वर्ष 1983 की फिल्म ‘वो सात दिन’ से एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘पद्मिनी कोल्हापुरी को जन्मदिन की बधाई। मैं आज जो कुछ हूं, पद्मिनी कोल्हापुरी की वजह से हूं, क्योंकि वह ‘वो सात दिन’ के लिए राजी हुईं।’

View image on Twitter

View image on Twitter
 

Anil Kapoor 

@AnilKapoor 

Happy B’Day to my first leading lady #PadminiKolhapure!! It’s because she agreed to do #WohSaathDin that I am where I am today!

फिल्म ‘वो सात दिन’ डॉ. आनंद के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें पता चलता है कि उनकी नवविवाहित दुल्हन माया किसी और को प्यार करती है। फिलहाल अनिल कपूर  ऐश्वर्य राय बच्चन के साथ फिल्म ‘फन्ने खां’ में काम कर रहे हैं। 

फिल्म ‘फन्ने खां’ का निर्देशन अतुल मांजरेकर कर रहे हैं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा, क्रीअर्ज एंटरटेनमेंट और टी-सीरीज द्वारा निर्मित ‘फन्ने खां’ ऑस्कर-नामांकित वर्ष 2000 की डच फिल्म ‘एवरीबडीज फेमस’ का आधिकारिक रीमेक है। बता दें कि ये फिल्म 13 अप्रैल, 2018 को दुनियाभर में रिलीज की जाएगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com