बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार का बड़ा कदम, 200 से ज्यादा चौकीदार होंगे तैनात

New Delhi: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्दुमन की हत्या के बाद सरकार बच्चों की सुरक्षा के लिए कई कदम उठा रही हैं। स्कूल में बच्चों की सुरक्षा के लिए दक्षिण दिल्ली नगर निगम SDMC ने 200 चौकीदार और 250 शिक्षकों को अपने स्कूलों के लिए भर्ती करने की योजना बनाई है। बता दें कि 2.5 लाख से अधिक छात्र, 581 दक्षिण निगम स्कूलों में पढ़ते हैं, जिसमें से कई छात्र मिडिल क्लास परिवार से तालुक रखते हैं। वहीं इस बारे में “महापौर कमलजीत सेहरावत ने कहा कि हम अपने स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था को और सुधारने की जरूरत के प्रति जागरुक हैं।

बता दें कि किसी भी दक्षिण कॉरपोरेशन स्कूल में गेटकिपर या गार्ड नहीं हैं। जबकि सारे स्कूलों को ये निर्देश दिए गए हैं कि स्कूल सभा के बाद सारे गेट बंद रखने हैं। फिर छुट्टी के समय ये गेट खोलने हैं, लेकिन कई ऐसे स्कूल हैं जो इन नियमों का पालन नहीं करते हैं। वहीं रेयान स्कूल की घटना के बाद सेहरावत का कहना है कि हमने सारे स्कूलों में ये आदेश दिए हैं कि स्कूल में कोई भी विज़िटर बिना पहचान के नहीं प्रवेश कर सकता है। साथ ही सभी स्कूलों को  दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए कहा है।

एक अधिकारी ने ये बताया है कि चौकीदारों और नौकरियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिसके लिए अभी से नियुक्तियां शुरु कर दी गई हैं। जहां चौकीदार के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम रखा जाएगा। 

 साथ में, तीन निगमों में करीब 1,650 प्राथमिक विद्यालय चलाए जाते हैं जिनमें लगभग 7.9 लाख लड़कियां और लड़के जाते हैं। 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com