आपके सामने एक कोबरा सांप भी आ जाए, तो सोचिए क्या हालत होती है आपकी। डर के मारे पसीना छूटने लगता है।
अब जरा सोचिए कि कैसा हो आपके साथ अगर आपके सामने एक या दो नहीं, पूरे 144 सांप आ जाएं तो। नहीं सोच पाएंगे न उस आलम के बारे में। इन पुलिस वालों के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। क्या हुआ फिर इनके और इन खतरनाक सांपों के बीच, जरा देखिए।
यहां हुआ कुछ ऐसा
ये वारदात है पुणे के करीब चाकण इलाके की। यहां खराब वाड़ी में सारा सिटी के नाम से एक बिल्डिंग से कम्प्लेंट आई। लोगों ने बिल्डिंग के एक फ्लैट में सांप होने की शंका जाहिर की। शिकायत पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद पड़े फ्लैट को खोलकर उसकी तलाशी ली। तलाशी में जो उन्होंने देखा, उसे देखकर उनके भी होश उड़ गए।
मिले 144 सांप
यहां एक बंद फ्लैट में करीब 144 सांप पाए गए। बड़ी बात ये है कि ये सभी सांप जहरीले थे। इनमें कोई कोबरा था तो कोई घोन्स जाति का। पुलिस ने घटना स्थल से दो बोतल सांप का जहर भी बरामद किया। जांच-पड़ताल करने पर पुलिस को मालूम पड़ा कि ये फ्लैट महाराष्ट्र के सांगली में रहने वाले एक व्यक्ित का है। वह यहां किराए पर रहता है और हर दो या तीन दिन बाद यहां आता रहता है।
पुलिस लग गई है तलाश में
ये सारी जानकारी मिलने के बाद फिलहाल पुलिस उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है। वैसे ऐसी जानकारियां मिलने के बाद अब पुलिस ने इस बात का शक जाहिर किया है कि यहां रहने वाला शख्स सांपों का जहर निकालकर बेचना का काम करता है। इस शक के साथ अब पुलिस जोरदारी के साथ उस व्यक्ित को ढूंढने में लगी है।
सांपों को छुड़वाया जंगल में
फिलहाल पुलिस ने सभी सांपों को सर्पमित्रों की मदद से इकट्ठा करके जंगल में छुड़वा दिया है। सांपों की बड़ी घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में डर का माहौल है। बता दें कि जिस इलाके के फ्लैट में ये सांप मिले हैं, वो यहां का बेहद पॉश एरिया है। लोग इस बात से भी डरे हुए हैं कि कहीं और बंद पड़े फ्लैट में भी ऐसी कोई वारदात न पनप रही हो, या फिर कोई सांप इधर-उधर होकर अभी वहीं कहीं छिपा न हो।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal