फ्लोरिडा गोलीकांड पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जांच एजेंसी एफबीआई पर ढीला रवैया बरतने का आरोप लगाया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि ‘फ्लोरिडा स्कूल गोलीकांड में आरोपी ने हमले से पहले कई ऐसे सिग्नल दिए जो कि एफबीआई के ढीले रवैये की वजह से नजरअंदराज किए गए।’
राष्ट्रपति ने आगे कहा ‘जांच एजेंसी अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप को साबित करने में व्यस्त है ऐसा गैर जिम्मेदराना रवैया बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’
राष्ट्रपति ने आगे कहा ‘जांच एजेंसी अमेरिकी चुनाव में रूस के हस्तक्षेप को साबित करने में व्यस्त है ऐसा गैर जिम्मेदराना रवैया बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है।’
ट्रंप के मुताबिक, हमले से पहले एफबीआई को आरोपी के संदिग्ध होने पर शक था, लेकिन सही समय पर जांच को आगे नहीं बढ़ाया गया। बता दें कि ट्रंप इससे पहले भी एफबीआई के खिलाफ बोलते रहे हैं।
गौरतलब है कि फ्लोरिडा में एक युवक हथियारबंद होकर अपने पूर्व स्कूल में घुसा और भयभीत छात्रों व शिक्षकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal