देशभर में फ्रीडम 251 स्मार्ट फोन मात्र 251 रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल पर पुलिस का शिकंजा कस गया है। गाजियाबाद पुलिस ने मोहित को धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
ये है जियो के प्राइम मेंबरशिप की पूरी जानकारी, 1 मार्च से करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एलजी का ये फोन कभी नहीं होगा गर्म, धूल और पानी भी बेअसर!
उन्हें गाजियाबाद की एक कंपनी के साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अयाम इंटरप्राइजेज नाम की इस कंपनी ने प्राथमिकी दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है। गाजियाबाद के पुलिस उपाधीक्षक मनीष मिश्रा गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के तहत पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है।