इस्लामाबाद । पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के उड़ान प्रबंधक को ड्रग्स की तस्करी में फ्रांस अधिकारियों ने हिरासत में लिया है। फ्रांस को यह जानकारी एक कर्मचारी द्वारा मिला जिसे ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। डॉन की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामाबाद-पेरिस फ्लाइट के चालक दल के बाकि सदस्य रविवार को पाकिस्तान लौट आए। फ्रांस अधिकारियों के अनुसार जांच के दौरान तनवीर गुलजार के कोट में ड्रग्स के चार पैकेट बरामद किए गए हैं।
पीआईए के प्रवक्ता मशूद ताजवर ने ‘डॉन’ को बताया कि केबिन क्रू सदस्यों के पास से ड्रग्स के पैकेट बरामद किए गए हालांकि पीआईए प्रबंधन को ड्रग्स के प्रकार और मात्रा के बारे में सूचित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा, पीआईए के स्टेवर्ड तनवीर गुलजार को एक होटल में आराम करने के दौरान पकड़ा गया था। उस समय उसके पास से ड्रग्स के पैकेट जब्त किए गए।
ताजवर ने कहा कि फिलहाल गुलजार को एयरलाइंस प्रबंधन द्वारा निलंबित कर दिया गया है और फ्रांसीसी अधिकारियों द्वारा जांच के परिणाम अगर उनके खिलाफ गए तो उन्हें नौकरी से हटा दिया जाएगा। ताजवर ने कहा कि उसी उड़ान के एक अन्य परिचारक अमीर मोइन को भी फ्रांसीसी अधिकारियों ने हिरासत में लिया है हालांकि उन पर अब तक आरोप नहीं लगाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal