फेसबुक बहुत जल्द बेकार के पब्लिक अपडेट कर रहे पोस्ट को आपकी वॉल से छिपा देगा। फेसबुक एक्सेस करते हुए अगर आप को भी हर बार फालतू के पोस्ट दिखते हैं तो बेफिक्र हो जाइए, क्योंकि इससे अब छुटकारा मिलने वाला है।फेसबुक वॉल पर फालतू के लिंक्स शेयर करने से लेकर स्पैम ब्लॉग्स पर फेसबुक नज़र रखेगा। बता दें, कंपनी ने ये पॉलिसी अभी सिर्फ लिंक के लिए लागू की है इसमें वीडियो, फोटो, चेक-इन और स्टेटस अपडेट शामिल नहीं हैं।
Facebook ने पिछले महीने कहा था कि, हम एक ऐसे अपडेट पर काम कर रहे हैं जिसमें हम न्यूज़ फीड से खराब क्वालिटी के लिंक्स को कम कर देंगे।
खुशखबरी: अब कंडोम से मिलेगी मुक्ति, 12 महीने कीजिए सेक्स
फेसबुक न्यूज़ फीड के वाइस प्रेसिडेंट एडम मोज़री का कहना है कि हमारी रिसर्च से पता चला है कि फेसबुक पर ऐसे कई लोग हैं जो सिर्फ क्लिक पाने के लिए बेकार के पब्लिक पोस्ट करते हैं, जो न्यूज़ फीड में स्पैम का काम करता है। इसके अलावा ऐसे लिंक कॉन्टेंट की क्वालिटी को इफेक्ट करने के साथ-साथ गलत जानकारी फैलाने का काम भी करते हैं।