फेसबुक का सबसे बड़ा सोशल चैटिंग ऐप मैलवेयर का शिकार हो गया है। फेसबुक मैसेंजर के जरिए वायरस वाले लिंक भेजे जा रहे हैं। इसका खुलासा Kaspersky लैब्स ने किया है। लैब्स की रिपोर्ट के मुताबिक मैसेंजर में वायरस वाले लिंक्स साइबर क्रिमनल द्वारा यूजर्स को भेजे जा रहे हैं।
बड़ी बात यह है कि ऐसे लिंक्स फेसबुक फ्रेंड के जरिए मैसेंजर में भेजे जा रहे हैं, जबकि आपके फ्रेंड को इसका पता भी नहीं होता है। मैसेज में आपके नाम से एक वीडियो लिंक भेजा जा रहा है, जैसे- ‘David Video’। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद गूगल डॉक्स पेज में आपको फेसबुक फ्रेंड की फोटो का स्क्रीनशॉट मिलेगा। साथ में एक और लिंक मिलेगा।
जियो फोन बुक करने से पहले यहाँ…जान लें सारी शर्तें
इसके बाद जैसे ही इस लिंक पर कोई क्लिक करता है तो मैलवेयर को री-डायरेक्ट करके आपके ब्राउजर में ले जाया जाता है और वहां से ब्राउजर में सेव आपके पासवर्ड, हिस्ट्री, एक्टिविटी को ट्रैक किया जाता है और आपको डाटा को मार्केटिंग के लिए बेचा जाता है। ऐसे में आपके पास भी अगर ऐसा कोई मैसेज आता है तो आप उसे खोलने की कोशिश ना करें।