लखनऊ। फुटकर बाजार में अरहर छह रुपये और उड़द की दाल 5 रुपये किलो सस्ती हो गई है। थोक बाजार में मसूर की दाल के दाम दो रुपये किलो गिर गये। दाल मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष भारत भूषण गुप्ता ने बताया कि पिछले हफ्ते अरहर (सूरजमुखी) 101-102 रुपये किलो थी।
अब दाम छह रुपये गिरकर 95-96 रुपये हो गए हैं।अरहर (पुखराज)109-110 रुपये किलो से घटकर 103-104 रुपये हो गए। अरहर (डायमंड) 59-60 रुपये से तीन रुपये गिरकर 56-57 रुपये किलो हो गई। अन्य दालें भी सस्ती:उड़द की दाल (हरी) पांच रुपये घटकर 109-110 रुपये प्रति किलो से 104-105 रुपये हो गई।